13 July 2015

LAW OF ATTRACTION

गुरुत्वाकर्षण एक तरह का आकर्षण ही है .... पृथ्वी हर भारी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। सभी आकर्षण का सिद्धांत एक ही है - अपनी ओर आकर्षण। फिर चाहे वो स्त्री -पुरुष के बीच का आकर्षण हो या चुंबक के विपरीत ध्रुवों का आकर्षण। आकर्षण हमेशा विपरीत ध्रुवों के बीच ही होता है , इसलिए विपरीत परिस्थितियों में भी उस परिस्थिति के विपरीत आकर्षण करिये वो आपके पास खींची चली आएगी। इसका सीधा -साधा मतलब है कि कितनी भी परेशानी हो , कष्ट हो हमेशा अपने बारे में अच्छा सोचो , वो जरूर होगा। ये अटल सत्य है , प्रकृति का नियम है , सृष्टि का सिद्धांत है। अपने जीवन में ये बदलाव लाइए देखिये आपके दिन कैसे बदलते हैं , दुर्भाग्य कैसे सौभाग्य में बदल जायेगा। अपने कष्टों, दुःखों और तकलीफों को आप इसी से विकर्षित कर सकते हैं , अच्छे को आकर्षित करके।
ॐ नमः शिवाय।



No comments:

Post a Comment