26 August 2015

वास्तु -शास्त्र की सहायता से आर्थिक संपन्नता

धन हानि होने पर या नष्ट हुआ धन -समृद्धि वापस पाने के कुछ वास्तु उपाय :-




वास्तु -शास्त्र का ज्ञान होने से आप अपनी परेशानियों को , कष्टों को ना केवल कम ही कर सकते हैं वरन नष्ट हुए धन को फिर से पा सकते हैं।  ये उपाय मैंने कई जगह से एकत्रित किये हैं , जो  लिए बहुत उपयोगी हैं। 

=====================================

 १. अपने घर के दक्षिण -पश्चिम क्षेत्र में नंदी महाराज धातु का रखें। 





२. घर के पश्चिमी क्षेत्र में शतरंज या चेस बोर्ड रखें। 




३. घर के पूर्व -दक्षिण के पूर्व भाग में मतलब पूर्व-दक्षिण-पूर्व भाग में नाचती हुई डॉल्फ़िन मछलियों की मूर्ती रखें या चित्र।





४. घर की उत्तरी दिशा में एक पिरामिड रखें। 



५. अपने घर के उत्तर -पूर्व भाग के पूर्वी भाग में एक तलवार लटकाएं। 




६. घर के पश्चिमी क्षेत्र में ऊंट ( कैमल ) रखें जिसका मुख आपके घर के सेंटर मतलब केंद्र की तरफ हो। 




७. एक जोड़ा लाल घोड़ों का (धातु या सजावट के काम आता है जो )लेकर उसे अपने घर के दक्षिण -पूर्व क्षेत्र में रखें।




इन सभी उपायों को साथ में करना है , इससे कुछ हफ़्तों में आपकी परिस्थिति  लगेंगी और रुका हुआ या गया हुआ धन  मिलने लगेगा।  

No comments:

Post a Comment