यदि आप जीवन की परेशानीयों से तंग आ चुके हैं और आपको कोई
रास्ता दिखाई नही दे रहा है तो इस जन्मास्टमी को ये आठ टोटके
करें,बहुत जल्द लाभ प्राप्त होगा.
तंत्र शास्त्र के अनुसार किसी भी सिध्दी प्राप्ति या मनोकामना पूर्ति के
लिये चार रात्रियान सर्वश्रेस्ट है! पहली है कालरात्रि (नर्क चतुर्दशी या
दीपावली) दूसरी है अहोरात्रि (शिवरात्रि) तीसरी है दारुण रात्रि (होली) और
चौथी है मोहरात्रि(जन्मास्टमी)! मतलब इन दिनो मे किये गये टोटके
जरुर सफल होते हैं| काफ़ी कोशिशों के बाद भी यदि आमदनी नही बड
रही है या नौकरी मे प्रमोशन नही हो रहा है तो जन्मास्टमी के दिन सात
कन्यायों को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलायें| ईसके बाद
लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्यायों को खीर बाटें|
जन्मास्टमी से शुरू कर यदि सत्ताइस दिन तक लगातार नारियल व
बादाम कृष्ण मंदिर मे चडाते हैं तो यकीन मानिये सब सुख प्राप्त
होंगे.सब कार्य बनते चले जायेंगे.
यदि आर्थिक परेशानीयां लगातार चल रही हैं तो जन्मास्टमी के दिन
सुबह स्नान आदि करने के बाद राधा कृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें व
पीले फूलों की माला अर्पण करें.
जीवन मे समर्धि प्राप्त करने के लिये जन्मास्टमी के दिन पीले
चंदन,केसर,और गुलाबजल मिलाकर माथे पर तिलक लगायें.प्रत्येक
गुरुवार को ऐसा ही करें.निरंतर कर्ज मे फसतें जा रहे हों तो शमसान के
कुयें या नल से जल लाकर किसी पीपल के वर्क्ष पर चडायें.यह उपाय
जन्मास्टमी से शुरू करें|फिर नियमित रुप से छह शनिवार यह उपाय
करेंगे तो आश्चर्यजनक परिणाम देखेंगे|
जन्मास्टमी के दिन श्री कृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद
इस पत्ते पर रोली से ओं श्रीं ओं मंत्र लिखकर तिजोरी मे रख लें.आपकी
तिजोरी की बर्कत बडती रहेगी|
चंदन की लकडी पर श्रीं खुदवाकर धन स्थान पर रखें तो धन व्रद्धी व धन
की हर तरह से सुरक्षा होगी|-
काम सफल करने के लिये किसी मंदिर मे दो केले के पौधे लगा दें.बाद मे
इंकी नियमित देखभाल करें.जब पौधे फल देने लगें तो इंका दान कर
दें.स्वयं सेवन ना करें|
No comments:
Post a Comment