In this blog you will get all types of solution's of all problem's like mantra-tantra details. It will help you to solve your problem's .
10 September 2015
आसन सिद्धि और आसन का महत्तव
जानिये क्यों जरुरी है आसन सिद्धि और आसन का महत्तव :-
जब भी कोई इन्सान साधना मार्ग पर चल पड़ता है तो उसे कई महत्त्वपूर्ण नियमों ध्यान रखना होता है , जिसमे सबसे पहला है आसन का चुनाव और आसन की सिद्धि। आसन के बिना मंत्र का जाप करना क्यों व्यर्थ है ?आप सभी ने देखा होगा पढ़ा भी है कि जब आकाश से बिजली गिरती है तो उससे बचने घरों में तड़ित चालक लगाये जाते हैं। इन तड़ित चालक का कार्य है कि सम्पूर्ण बिजली को आकर्षित व अवशोषित करके धरती अंदर भेज दें। ये स्थानांतरण आपके घर की सुरक्षा लिए होता है और पृथ्वी विद्युत की सुचालक है। इसलिए हम जब मंत्र बिना आसन करते हैं , वो सब स्थानांतरित हो कर जमीन में समां जाते हैं और उसका फल नहीं प्राप्त होता।
किसी भी भवन की मजबूती के लिए उसका बेस याने की नीव मजबूत होनी चाहिए। आसन साधक के लिए बेस नीँव ही तो है इसलिए उसको सिद्ध कर मज़बूती देते हैं। ॐ नमः शिवाय।
No comments:
Post a Comment