10 September 2015

अचूक बाण :कालिका माता से क्षमा :

अचूक बाण :कालिका माता से क्षमा :


अगर किसी मानसिक कलह, तनाव या परेशानी से जूझ रहे हैं तो 

शुक्रवार के दिन मां कालिका के मंदिर में जाकर उनसे अपने द्वारा किए

गए सभी जाने-अनजाने पापों की क्षमा मांग लें और फिर कभी कोई बुरा

कार्य नहीं करने का वादा कर लें। ध्यान रहे, वादा निभा सकते हों तो ही 

करें अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। यदि आपने ऐसा 5 शुक्रवार

 को कर लिया तो तुरंत ही आपके संकट दूर हो जाएंगे।

11 या 21 शुक्रवार कालिका के मंदिर जाएं और क्षमा मांगते हुए अपनी 

क्षमता अनुसार नारियल, हार-फूल चढ़ाकर प्रसाद बांटें। माता कालिका 

की पूजा लाल कुमकुम, अक्षत, गुड़हल के लाल फूल और लाल वस्त्र या 

चुनरी अर्पित करके भी कर सकते हैं। भोग में हलवे या दूध से बनी 

मिठाइयों को भी चढ़ा सकते हैं।


अगर पूरी श्रद्धा से मां की उपासना की जाए तो आपकी सारी मनोकामनाएं

 पूर्ण हो सकती हैं। अगर मां प्रसन्न हो जाती हैं, तो मां के आशीर्वाद से 

आपका जीवन बहुत ही सुखद हो जाता है।


No comments:

Post a Comment